Search This Blog

Friday, 2 September 2011

12 भावों में सूर्य

कुंडली के 12 भावों में सूर्य को अनुग्रहित करने के उपाय:–
  • प्रथम भाव में सूर्य हो तो पानी का नल या प्याऊ लगवाएं।
  • दूसरे भाव में नारियल का तेल दान करें।
  •  तीसरे भाव में निर्धन बच्चों की सहायता करें।
  •  चतुर्थ भाव में अंधों को रोटी दें।
  • पंचम भाव में कुत्ते पाले।
  • छठे भाव में बंदर को गुड चना खिलाएं।
  • सप्तम भाव में तांबे के चौकोर पतरे गाढ़े।
  • अष्टम भाव में गेंहू और गुड का दान करें।
  •  नवम भाव में चावल दूध और चांदी रखने से सूर्य का बल बढ़ता है।
  • दशम भाव में काले नीले कपड़े ना पहने व तांबे के सिक्के डालें।
  • ग्यारहवें भाव में बकरी का दान करें, मांस व मदिरा से बचें।
  •  बारहवें भाव में बंदरों को गुड खिलाएं व सूर्य की उपासना करें।

No comments:

Post a Comment