Search This Blog

Friday, 8 July 2011

वाहन सुख बाधा योग

  1. यदि पत्रिका में वाहन सुख की कमी हो तो, मंगलवार को काले तिल का एक लड्डू व बेसन के तीन लड्डू अपने सोने वाले कमरे में रखकर तथा एक तांबे के पात्र में जल भरकर अपने सिरहाने रखकर सोये। अगले दिन जल को कीकर के वृक्ष में डाल दें, तिल का लड्डू कुत्ते को तथा बेसन के लड्डू गाय को खिला दें। यह उपाय 11 मंगलवार करने से शीघ्र ही वाहन प्राप्ति के योग बन जायंगे।

No comments:

Post a Comment