Search This Blog

Friday, 8 July 2011

आर्थिक संपन्नता व सुख-समृद्धि हेतु उपाय

  1. प्रातःकाल उठकर सर्वप्रथम अपने दोनो हाथो की हथेलियो को कुछ क्षण देखकर उन्हे चूमे और अपने चेहरे पर तीन-चार बार फिराए।
  2. घर के बनने वाले खाने में पहली रोटी गाय के नाम की निकालें। उसे खिलाए।
  3. अपने खाने में से थोडा सा अंश निकालकर कौओं अथवा पक्षियो को डाला करें।
  4. रात्रि भोजन करने के पश्चात् बचे खाने का कुछ भाग कुत्ते के नाम निकाला करें। घर का बचा खाना नाली में या कचरे मे ना फेके, पशु-पक्षियो को दिया करें।
  5. जब भी मन करें चीटियो को चीनी मिश्रित आटा खिलाया करे।
  6. प्रातःकाल कुछ खाने के पूर्व घर मे सर्वप्रथम झाडू अवश्य लगना चाहिए।
  7. संध्या समय जब दोनो समय मिलते हैं, घर में झाडू -पोछा आदि कार्य ना करें।
  8. धन संबंधी समस्त कार्यों के लिए सोमवार अथवा बुधवार चुना करे।
  9. घर से बाहर जब भी किसी प्राप्ति के उद्देश्य से निकले या धनसंबंधी किसी कार्य के लिए निकले तो बिना खाये-पीये घर से ना निकलें। निकलने के पूर्व यदि मीठा दही खा कर निकलें तो और भी सौभाग्यशाली होगा।
  10. गुरुवार के दिन किसी सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग अथवा श्रृंगार प्रसाधन देने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
  11. घर कभी खाली हाथ न लौटे। क्रय की हुई या बिना क्रय की हुई कोई भी वस्तु घर मे लाने का नियम बना ले। इससे घर की बरकत बनी रहती है।
  12. पितृ दोष की समस्या का निराकरण करने हेतु रोज सुबह कंडे पर घर मे बनी हुई प्रथम रोटी के साथ गुड, शुद्ध पितृ दोष की समस्या का निराकरण करने हेतु रोज सुबह कंडे पर घर मे बनी हुई प्रथम रोटी के साथ गुड, शुद्ध घी तथा गुगल के साथ नित्य धूप दिया करे। जिससे पूर्वजो का आशीर्वाद प्राप्त होकर घर की सुख-समृद्धि एवं संपन्नता बनी रहें।

No comments:

Post a Comment