Search This Blog

Friday, 8 July 2011

शिक्षा बाधा योग


  1. यदि शिक्षा के क्षेत्र में आपको किसी भी प्रकार की बाधा आ रही हो तो, प्रत्येक गुरुवार केले के वृक्ष को शुद्ध घी का दीपक अर्पित कर सामान्य जल से सींचे। स्वयं केशर का सेवन कर गाय को भोग दें। यह उपाय शिक्षा संबंधी आने वाली बाधाओ को दूर करता है।
  2. यदि आपकी संतान की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो, आप संतान के जन्मदिवस पर किसी निर्धन विद्यार्थियो को उनके प्रयोग की पुस्तकें भेंट करें। यह उपाय करने से शिक्षा ग्रहण करने में शीघ्रतम लाभ प्राप्त होगा।
  3. गुरुवार को भगवान दत्तात्रय मन्दिर में जाकर शुद्ध घी का दीपक अर्पित करने के साथ-साथ पीला वस्त्र, कोई भी एक पुस्तक व कलम (सिर्फ एक बार) अर्पित कर विद्या में सफलता प्रदान करने हेतु प्रार्थना करें।

No comments:

Post a Comment