प्रयोग-1
कुंडली के पंचम भाव से विद्या, विवेक, लेखन, मनोरंजन, संतान, मंत्र-तंत्र, प्रेम, सट्टा, लॉटरी, अकस्मात धन लाभ, पूर्वजन्म, गर्भाशय, मूत्राशय, पीठ, प्रशासकीय क्षमता, आय भी जानी जाती है क्योंकि यहां से कोई भी ग्रह सप्तम दृष्टि से आय भाव को देखता है।
उपाय:-ॐ लम्बोदराय नम: का 108 बार नित्य 43 दिन जाप करना और हरे उनी आसान का दान की ब्राह्मन को देना लाभ देगा।
प्रयोग-2
हनुमान जी की कृपा पाने का मन्त्र।
“प्रनउँ पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन।
जासु ह्रदय आगार बसहिं राम सर चाप धर।।”
No comments:
Post a Comment