Search This Blog

Wednesday, 6 July 2011

टोने-टोटके - कुछ उपाय::लक्ष्मी



 धन-ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी को यदि प्रसन्न कर लिया जाए तो धन-धान्य संबंधी हर समस्या दूर की जा सकती है। यदि आप भी धन-ऐश्वर्य चाहते हैं तो नीचे लिखा टोटका करें-
टोटका

शुक्ल पक्ष के किसी शुक्रवार को एक नया कपड़ा लें।
उसमें एक पूजा की सुपारी, साबूत हल्दी की गांठ, साबूत चावल, एक चांदी या तांबे का सिक्का और नागकेसर रखकर पोटली बना लें
 इस पोटली को भगवान शिव की मूर्ति के आगे रखकर ऊँ नम: शिवाय मंत्र की एक माला जप करें।
जप रूद्राक्ष की माला से करें।
इसके बाद पोटली की धूप-दीप आदि से पूजन करें व इसे तिजोरी या जहां आप पैसा रखते हैं वहां रख दें।



इस टोटके से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आपको कभी धन की कमी नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment