Search This Blog

Wednesday, 6 July 2011

इस दर्द से निपटने के लिए उपाय





जिस व्यक्ति को कमर दर्द की परेशानी है वह किसी भी शनिवार को एक काले कपड़े में थोड़ी सी काली उड़द की दाल बांध लें। फिर इस कपड़े में बंधी उड़द की दाल को कमर पर सात बार घुमाएं। ऐसा करने के बाद इस पोटली को किसी पीपल के पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर गाढ़ दें। इस उपाय को करने के कुछ ही दिनों बाद अवश्य आराम महसूस करेंगे। ध्यान रहे डॉक्टरी इलाज बंद न करें और शनि संबंधी काले रंग की वस्तुओं का दान करें। शनि देव को तेल अर्पित करें।

No comments:

Post a Comment