| यदि आपकी वृष राशि हो, दरिद्रता दुख और समस्या आपका पीछा नहीं छोड़ रही हो तो गुरु पुष्य, रवि पुष्य,या सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ मर्ुहूत्त में श्वेतार्क की जड़ को लाकर गंगाजल से ऊँ ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जाप करते हुए पवित्र करें। सफेद कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी या गले या बाजू में धारण करें। दरिद्रता दूर होगी। श्रद्धानुसार धूप, दीप, नेवैद्य, पुष्प और अक्षत अर्पित करें। तत्पश्चात लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी, गले या बाजू में धारण करें। धन की वृद्धि होगी। हर रोज घी का दीपक जलाकर तीन माला इस मंत्र ऊँ ऐं क्लीं श्रीं का अवश्य जाप करें। दुखों से छुटकारा मिलेगा। |
No comments:
Post a Comment