क्या आपको धन हानि होती रहती है तो यह करें
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें लगातार धन की हानि होती रहती है। हालांकि इसका कोई विशेष कारण नहीं होता लेकिन जन्म कुंडली के आधार पर इसका कारण जरुर जाना जा सकता है। इस समस्या से बचने के उपाय इस प्रकार हैं-उपाय
- प्रतिदिन भगवान श्रीगणेश की पूजा करें। दुर्वा आवश्यक रूप से चढ़ाएं।
- बहते जल में 9 गुरुवार तक लगातार 9 चमेली के फूल प्रवाहित करें।
- गुरुवार के दिन केतकी की जड़ का अंश सोने या तांबे के ताबीज में बंद करके पीले धागे में बाँधकर गले में धारण करें।
- किसी गुरुवार के दिन पीले वस्त्र मंदिर में दान करें।
- पीला कनेर का पुष्प रोज गुरु की प्रतिमा या चित्र पर चढ़ाकर धूपबत्ती जलाएं।
- प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।
No comments:
Post a Comment