Search This Blog

Friday, 16 December 2011

सावधान

सावधान! राहू काल में भूल से भी इस तिजोरी न खोलें नहीं तो...

sdrgb11सोनीपत,प्रियंका शर्मा क्या आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं? महीने के आखिरी तारिख आने से पहले ही आप का हाथ तंग हो जाता है। पैसा घर में आता तो है पर कहा चला जाता है पता ही नहीं चलता। बचत के नाम पर आपके पास कुछ नहीं रह पाता है। यदि ऐसा है तो कहीं इसका कारण आपके घर की तिजोरी का गलतसमय पर धन तिजोरी से निकलना या राखना हो सकता है या फिर राहू काल में पैसे की लेन- देन का कारण हो सकता है !भारतीय ज्योतिष में हर कार्य के लिए एक विशेष मुहूर्त निकाला जाता है। ऐसा मानते हैं कि शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य सफल व शुभ होता है। लेकिन भारतीय ज्योतिष के अनुसार दिन में एक समय ऐसा भी आता है जब कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता। वह समय होता है राहुकाल। हर दिन एक टाइम ऐसा होता है जो आपके पैसों के लिए खतरनाक हो सकता है। ये खतरनाक समय डेढ़ घंटे का होता है अगर आपने अपनी तिजोरी इस डेढ़ घंटे में खोल ली यानी तिजोरी में से पैसे निकाले या रखें तो समझ लें धीरे-धीरे आपका पैसा खत्म होने लगेगा और खर्च बढऩे लगेंगे। हो सकता है इस समय में लक्ष्मी आपकी तिजोरी से निकल जाए इसलिए सावधान रहें और जान लें किस दिन ,कौन से समय के  डेढ़ घंटेतक आपके पैसों के लिए हो सकते हैं खतरनाक...!इसके  पीछे का तर्क यह है कि ज्योतिष के अनुसार राहु को पाप ग्रह माना गया है। दिन में एक समय ऐसा आता है जब राहु का प्रभाव काफी बढ़ जाता है और उस दौरान यदि कोई भी शुभ कार्य किया जाए तो उस पर राहु का प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण या तो वह कार्य अशुभ हो जाता है या उसमें असफलता हाथ लगती है। यही समय राहुकाल कहलाता है।
जानें किस दिन कौन से डेढ़ घंटे:-सोमवार- सुबह 7:30 से 9:00 मंगलवार- दोपहर 03 से 04:30 बुधवार- दोपहर 12 से 01:30गुरुवार- दोपहर 01:30 से 03:00शुक्रवार- सुबह 10:30 से 12:00शनिवार- सुबह 09:00 से 10:30रविवार- शाम 04:30 से 06:00

No comments:

Post a Comment