Search This Blog

Thursday, 8 September 2011

COLOR








ज्योतिष के अनुसार अंको और रंगो का गहरा संबंध है। अगर आप अपने लकी नंबर के अनुसार कपड़े पहनेंगे तो बिजनेस, नौकरी, पढ़ाई में सफलता तो मिलेगी साथ ही प्रेम संबंध लंबे समय तक बने रहेंगे।

अंक- 1 एक अंक सूर्य का अंक माना गया है इसलिए आप सूर्य से संबंधित गहरे भूरे, पीले और सुनहरे रंगों के कपड़े पहनें आप हल्का रंग भी इस्तेमाल कर सकते है।

अंक- 2 अंक 2 वाले व्यक्ति गहरे हरे, क्रीम रंग, पीले, लाल और सफेद रंग के कपड़े पहनें।

अंक- 3 पीले, केसरिया, चमकीले और गुलाबी रंग 3 अंक वाले लोगो के लिए शुभ फलदायक होते है।

अंक- 4 नीला या स्लेटी रंग अंक 4 वालों के लिए भाग्यशाली अंक होता है।

अंक- 5 इस अंक का स्वामी बुध है। अंक 5 वालों को हरा, हल्का स्लेटी, सफेद, हल्का खाकी, चमकीला रंग पहनना चाहिए।

अंक- 6 यह शुक्र का अंक है। आपको शुक्र के अनुसार हल्का नीला, सफेद और आखों को अच्छे लगने वाले रंगों के कपड़े पहनने चाहिए।

अंक- 7 आपके अंक के अनुसार आपके लिए सफेद रंग के कपड़े विशेष अनुकूल रहेंगे। हल्के लाल और हल्के पीले रंग भी फायदेमंद हो सकते है।

अंक- 8 इस अंक का स्वामी शनि है इसलिए अंक आठ वालों को अपने कपड़ों में नीला, भूरा, बैंगनी, पीला और काला रंग उपयोग करना चाहिए।

अंक- 9 अंक 9 वाले व्यक्तियों पर मंगल का विशेष प्रभाव होता है इन्हे लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से असाधारण लाभ प्राप्त होगा। साभार-रामा टाईम्स

No comments:

Post a Comment