Search This Blog

Saturday, 3 September 2011

मनचाही इच्छी पूरी करे श्री गणेश की इन चमत्कारी मूर्तियों की पूजा


हिन्दू धर्मग्रंथों के मुताबिक कलियुग में गणेश ही साक्षात देवता माने गए हैं। कण-कण में बसे परब्रह्म के रूप गणेश की उपासना तत्काल फलदायी भी मानी गई है। इसलिए भगवान गणेश की भक्ति के लिए अलग-अलग पदार्थों से बनी विशेष प्रतिमाओं की पूजा मनोरथ सिद्धि में चमत्कारिक बताई गई हैं।

यहां जानते हैं कौन-सी प्रतिमा किस विशेष इच्छा को पूरा करती है -

- सफेद आंकड़े की गणेश प्रतिमा - धन, वैभव और समृद्धि

- गुड़ की प्रतिमा - सौभाग्य देने वाली होती है।

- नमक की प्रतिमा - शत्रु बाधा दूर करती है।

- नीम की मूर्ति - रोग, शोक दूर कर सुख-शांति, ऐश्वर्य देती है।

- लाल चंदन की मूर्ति हर मनोकामना पूरी करती है।

- बांबी की मिट्टी की गणेश प्रतिमा कार्यसिद्धि करती है। 

No comments:

Post a Comment