Search This Blog

Thursday, 7 July 2011

वास्तु दोष निवारण हेतु:-



            यदि आपके व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान या घर में गंभीर वास्तु दोष हो तो इस प्रयोग को करने से अवश्य कार्य सफलता प्राप्त होगी। एक मोती शंख लें उसमें 7 गोमती चक्र, 7 लौंग, एक चांदी का सिक्का व चावल से भर दें। तत्पश्चात उसमें एक छोटा श्रीयंत्र भी रख दें। इस समस्त सामग्री को भ्रम स्थान अथवा ईशान कोण में दबा दें। जिस स्थान पर सामग्री दबायी है उस स्थान लगातार 40 दिन घी का दीपक जलायें और वहीं बैठकर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:मंत्र की 5 माला रोज करें। कैसा भी वास्तु दोष होगा पूर्णत:समाप्त हो जायेगा।

No comments:

Post a Comment