- विवाह होने मे यदि किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो, गाय को हरी घास एवं हिजडे को नगद धन राशि का दान अवश्य करे।
- अपने साथ एक पीले वस्त्र मे एक लौंग का जोडा, एक पीतल का सिक्का एवं थोडी केशर सदैव रखे। यह आपके निकट आने वाली नकारात्मक उर्जा को रोकेगी।
- प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग को कच्चे दूध से स्नान करा कर एक नागकेसर का जोडा एवं पाच पीले फूल अर्पित करें। यह करने के बाद उसी समय बैल अथवा गाय को कोई भी मिठाई के साथ एक केला अवश्य खिलाये।
No comments:
Post a Comment