Search This Blog

Friday, 8 July 2011

यदि सूर्य अशुभ फल देने वाला है

यदि सूर्य अशुभ फल देने वाला है तो आपको बहुत परिश्रम और लगन से कार्य करने के बाद भी अपयश ही प्राप्त होगा। लोग आपकी हमेशा निंदा करेंगे। इनसे बचने के लिए और यदि सूर्य आपके के लिए अशुभ है तो सूर्य के दिन रविवार को विशेष उपाय करें:
- प्रतिदिन सबसे पहले नित्य क्रियाएं से निवृत्त होकर नहाने के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं।
- सूर्य को जल चढ़ाते समय गायत्री मंत्र या सूर्य मंत्र (ऊँ भास्कराय नम:, ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ आदित्याय नम:, ऊँ दिवाकराय नम: आदि) का जप करें।
- सूर्य के निमित्त रविवार का व्रत रखें।
- रविवार को नमक से परहेज करें।
- कम से कम 11 रविवार केवल दही और चावल का सेवन करें।
- रविवार को बहते जल में तांबे का सिक्का प्रवाहित करें।
- सूर्य के अशुभ होने पर व्यक्ति को अपने साथ तांबे का सिक्का रखना चाहिए।
- रविवार गाय को गुड़ खिलाना चाहिए।
- 21 रविवार श्री गणेश को रक्त पुष्प चढ़ाएं।
- सूर्य से संबंधित वस्तुएं दान या उपहार में ना लें। ज्योतिष परामर्शदाता से अपनी जन्म कुंडली दिखाकर भी सलाह-मशविरा अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment