लक्ष्मी प्राप्ति का सुगम उपाय
एक प्रशिध उक्ति है -सर्व दोष हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते /
धन के अभाव में मनुष्य का एकमात्र सहारा सत्य ही है यही समझाने के लिए धन का आभाव जीवन में पैदा होता है /मैंने जीवन में अनेक लोगो को देखा जो धन की लालसा में धन के पीछे जिंदगी भर दोड़ते रहे पर धन हाँथ नही आया और इसी दौरान चरित्र लहुलुहान होगया /मेरा बताया प्रयोग ऐसे लोगो के लिए नही है अस्तु वो कष्ट ना करे
धन के अभाव में मनुष्य का एकमात्र सहारा सत्य ही है यही समझाने के लिए धन का आभाव जीवन में पैदा होता है /मैंने जीवन में अनेक लोगो को देखा जो धन की लालसा में धन के पीछे जिंदगी भर दोड़ते रहे पर धन हाँथ नही आया और इसी दौरान चरित्र लहुलुहान होगया /मेरा बताया प्रयोग ऐसे लोगो के लिए नही है अस्तु वो कष्ट ना करे
-यह प्रयोग उनके लिए है जो दर्द में भी दूसरो का बूरा नही चाहते /
प्रयोग के लिए ११ चांदी के सिक्के ले अथवा १ रुपया का 11 सिक्का ले -चांदी का सिक्का विशेष लाभ देगा आभाव में सामान्य भी चलेगा
/आशन बिछा कर उत्तर दिशा की तरफ़ मुँह कर के बैठे और निम्नलिखित मंत्र का पाठ प्रति दिन १८०० बार करते हुवे सिक्के एक हाँथ से दूसरे हाँथ में इस प्रकार डाले की खनन खनन की आवाज हो /सिक्को की प्रक्रिया तब तक चालू रखे जब तक पाठ पुरे ना हो जाए /विशवास के साथ किया जाप तुंरत फल देगा /मंत्र यह है -ॐ ऐ ह्रि क्लिं चामुन्डायै विच्चे
No comments:
Post a Comment