Search This Blog

Wednesday, 6 July 2011

पांच मिस्ठान करेगी चमत्कार

जब व्यक्ति किसी गंभीर समस्या में घिर जाये, जीवन में आगे बढ़ने का कोई मार्ग न दिखे, भविष्य अन्धकारमय दिखने लगे जब सारे मार्ग बंद हो जाये तो इस प्रयोग को करे |

यह प्रयोग बुधवार, शनिवार को मिलाकर कुल 11 बार करे :-

एक स्टील का लोटा लेकर उसमे दूध, जल, शहद, गुड, काला तिल मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले | फिर यह मिश्रण ले कर आस पास किसी पीपल के पेड़ पर जा कर पूरी श्रद्धा से अर्पित करे |
फिर वहां पांच अलग अलग प्रकार मिस्ठान पान के पत्ते पर अर्पित कर एक एक इलाइची, लौंग, सुपारी का भोग अर्पित करे और पूरी श्रद्धा से पांच सुगन्धित अगरबत्ती अर्पित कर साथ परिक्रमा पीपल देव की करे |
इस प्रयोग को करने से किसी भी प्रकार की बाधा होगी वह दूर हो जाएगी और आप सफलता का वरण कर सकेंगे |
 

No comments:

Post a Comment