1. पहला प्यार-
भवन स्वामी का अपने घर के दक्षिण पश्चिम में रहना जरूरी है।
लाभ- अपना घर से जुड़ाव औऱ आपका घर फल देगा। 40 दिन का दावा।
2. दूसरा प्यार-
परिवार के साथ लगातार खुशनुमा माहौल बनाना है। साथ ही घर औऱ परिवार से संबंध बनाएं रखने के लिए परिवार का खुशनुमा चित्र दक्षिण और पश्चिम के कमरे में पूर्व या उत्तर की दीवार पर अवश्य लगाएं।
लाभ- परिवार में सामंजस्य बना रहेगा।
3. तीसरा प्यार
नुणराई- नमक, राई ले और ईशान कोण से अपनी घर की परिक्रमा शुरू करें और ईशान पर ही खत्म कर घर के बाहर जाकर आग में जला दें।
4. चौथा प्यार
घर में हमेशा नमक के पानी का पोछा लगाएं और आप खुद इस चीज को सुनिश्चित करें हर दिन।
5. पांचवां प्यार
सुबह उठते ही घर के प्रवेश द्वार का साफ करें। उसे कभी भी गंदा न रखें। हो सके तो उसे सुसृर्जित करें।
No comments:
Post a Comment