तांत्रिक क्रियाओं में अनेक वनस्पतियों का उपयोग भी किया जाता है। ऐसी ही एक वनस्पति है नागकेसर। तंत्र शास्त्र में नागकेसर को बहुत ही उपयोगी माना गया है। यह धन प्राप्ति, गृह क्लेश दूर करने तथा और भी कई तंत्र क्रियाओं में उपयोग की जाती है। नागकेसर के कुछ साधारण प्रयोग इस प्रकार है-
- चांदी की एक छोटी सी ढक्कन वाली डिबिया लें। इसमें नागकेसर व शहद भरकर शुक्ल पक्ष के शुक्रवार की रात को या अन्य किसी शुभ मुहूर्त में अपने गल्ले या तिजोरी में रख दें। आपकी धन में अचानक वृद्धि होने लगेगी।
- नागकेसर के फूल लेकर शुक्रवार के दिन पूजन के बाद एक कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान के गल्ले या अपने ऑफिस के केश बॉक्स में रखें तो धन की आवक कभी कम नहीं होगी।
- अगर आपके घर में रोज क्लेश होता है तो नागकेसर का लेप बनाकर अपने माथे पर रोज उसका तिलक करें। इससे आपके घर में क्लेश नहीं होगा और शांति का वातावरण बन जाएगा।
- चांदी की एक छोटी सी ढक्कन वाली डिबिया लें। इसमें नागकेसर व शहद भरकर शुक्ल पक्ष के शुक्रवार की रात को या अन्य किसी शुभ मुहूर्त में अपने गल्ले या तिजोरी में रख दें। आपकी धन में अचानक वृद्धि होने लगेगी।
- नागकेसर के फूल लेकर शुक्रवार के दिन पूजन के बाद एक कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान के गल्ले या अपने ऑफिस के केश बॉक्स में रखें तो धन की आवक कभी कम नहीं होगी।
- अगर आपके घर में रोज क्लेश होता है तो नागकेसर का लेप बनाकर अपने माथे पर रोज उसका तिलक करें। इससे आपके घर में क्लेश नहीं होगा और शांति का वातावरण बन जाएगा।
No comments:
Post a Comment