शास्त्रों के अनुसार कई ऐसे योग बताए गए हैं जब किसी भी शुभ कार्य को करने से अक्षय पुण्य और सफलता की प्राप्ति होती है। ऐसे योग हर माह बनते हैं। इन खास योगों में सभी मांगलिक कार्य शुभ फल प्रदान करते हैं। जानिए इस माह कौन-कौन से अद्भुत योग बन रहे हैं-
सर्वार्थ सिद्धि योग-
1 जून को सूर्योदय से रात तक यह योग रहेगा।
सर्वार्थ सिद्धि योग-
1 जून को सूर्योदय से रात तक यह योग रहेगा।
इसके बाद 5 जून को दिन में 3.15 बजे से 6 जून के दिन 2.40 तक
7 जून को सूर्योदय से दिन के 1.45 बजे तक।
24 जून को दिन के 11.50 से रात के अंत तक।
26 जून सूर्योदय से 4.20 बजे से शाम तक
28 जून को सूर्योदय से रात 6.50 तक
29 जून को सूर्योदय से रात के अंत तक सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा।

No comments:
Post a Comment