सुबह उठ कर सबसे पहले घर की मालकिन अगर एक लोटा पानी घर के मुख्य द्वार पर डालती है तो घर में लक्ष्मी देवी के आने का रास्ता खुल जाता हैं।
अगर आप चाहते हैं की घर में सुख शान्ति बनी रहे तो हर एक अमावास के दिन घर की अच्छी तरह सफाई करके (बेकार सामान घर में न रखें) कच्ची लस्सी का छिट्टा देकर ५ अगरबत्ती जलाइए।
महीने में २ बार किसी भी दिन घर में उपला जलाकर लोबान व गूगल की धुनी देने से घर में उपरी हवा का बचाव रहता हैं तथा बीमारी दूर होती है।
आपके घर में अगर अग्नि कोण में पानी की टंकी रखी हो तो घर में कर्जा व बीमारी कभी समाप्त नही होती है इससे बचने के लिए इस कोने में एक लाल बल्ब लगा दें जो हर वक्त जलता रहे।
नमक को कभी भी खुला न रखें।
____________________________________________________________________
यदि पति-पत्नी में क्लेश रहता है तो अपने शयन कक्ष में हर रोज़ मुसक कपूर जलाया करें इस से प्रेम बढेगा।
अगर आप कारोबार के लिए कोई जगह देख रहें हैं तो वो जगह शेरमुंह होनी चाहिए, ऐसी जगह पर कारोबार करने से कारोबार दिन प्रतिदिन बढता है।
अगर आप रहने के लिए जगह देख रहें हैं तो वो जगह गौमुखी होनी चाहिए, ऐसी जगह पर रहने से घर में सुख-शान्ति बनी रहती है।
घर में सुख-शान्ति न हो तो पीपल पर सरसों के तेल का दीया जलाना और जला कर काले माह (उड़द ) के तीन दाने दीये में डालना चाहिए, ऐसा तीन शनिवार शाम को करें।
दुर्घटना या सर्जरी का भय हो तो तांबें के बर्तन में गुड़ हनुमान जी के मन्दिर में देने से बचाव होता है और अगर सरसों के तेल का दीया वहीं जलाये और वहीं बैठ कर हनुमान चालीसा पढ़े और हलवा चढाये तो काफ़ी बचाव होता है, ऐसा चार मंगलवार रात्रि करें।
बहन भाईओं से कोई समस्या हो तो सवा किलो गुड़ जमीन में दबाने से समझौता होता है, ऐसा मंगलवार को करें।
बच्चों की पढ़ाई के लिए सवा मीटर पीले कपडें में २ किलो चने की दाल बांधकर लक्ष्मी-नारायण जी के मन्दिर में चढाये, ऐसा पाँच शाम वीरवार को करें।
कमर, गर्दन में तकलीफ रहती हो तो दोनों पैरों के अंगूठे में काला सफ़ेद धागा बांधें।
आपके घर में जितने दरवाजे हैं उनमे समय पर तेल देना चाहिए, दरवाजों में से किसी प्रकार की आवाज़ नही आनी चाहिए, अगर ऐसा होता है तो घर में क्लेश रहता है।
हर रोज घर की पहली रोटी गाय को व आखिरी रोटी कुत्ते को दी जाए तो घर की तरक्की को कोई नही रोक सकता।
घर में कच्चा हिस्सा जरूर होना चाहिए और उसमे तुलसी का पौधा लगायें, आपके काम में कभी कोई रुकावट नही आयेगी।
सुबह उठकर अपने दोनों हाथों को अपने मुंह पर फेरकर हाथ देखने से किस्मत चमकती हैं।
महीने में एक बार पीला पेठा साबुत चलते पानी में बहाने से घर की बिमारी दूर हो जाती है।
पीपल के नीचे जाकर ११ बार "श्री राम जय राम जय जय राम" का जाप करने से आपको हर समस्या से मुक्ति मिल जाती है।
अगर आपको विदेश जाने में रुकावट आ रही हो तो शनिवार के दिन १२ बजे दिन में अपनी लम्बाई नाप कर उसे ५ गुना ज्यादा लंबा लाल धागा जटा वाले नारियल पर लपेट कर चलते पानी में बहायें, ऐसा ५ बार करने से सफलता जरूर मिलेगी।
माथे पर केसर का तिलक लगाने से व काले कुत्ते की सेवा करने से भी विदेश योग जल्दी बनता है।
ध्यान रखें कि बुधवार को किसी को भी धन उधार न दें, यह पैसा कभी वापिस नही आएगा।
No comments:
Post a Comment