Search This Blog

Wednesday, 24 September 2014

जलकुंभी

जलकुंभी से घर में बढ़ सकती हैं बरकत
घर में बरकत के लिए गुरुवार के दिन थोड़ी सी जलकुंभी लाकर रसोई घर में लटका दें। जलकुंभी को पीले रंग के वस्त्र में बांधकर लटकाएं। जब तक यह रहेगी घर में बरकत रहेगी। जीवन मे महालक्ष्मी की कृपा होती रहे इसके लिए हर गुरुवार को जलकुंभी बदलते रहे। पुरानी जलकुंभी को किसी बावड़ी, तालाब या सुनसान स्थान पर विसर्जित कर दें। यदि किसी कारणवश गुरुवार को जलकुंभी न भी बदल सकें तो उसके बाद आने वाले गुरुवार को बदल दें।

3 comments:

  1. जलकुंभी होती कैसी है जरा जमजाये जी

    ReplyDelete
  2. जलकुंभी होती कैसी है जरा जमजाये जी

    ReplyDelete