गुरू दोष के लक्षण:
सोने की हानि, चोरी की आशंका
उच्च शिक्षा की राह में बाधाएं
झूठे आरोप के कारण मान-सम्मान में कमी
पिता को हानि होने की आशंका
उपाय:
परमपिता ब्रह्मा की आराधना करें
बहते पानी में बादाम, तेल, नारियल प्रवाहित करें
माथे पर केसर का तिलक लगायें
सोने की अंगूठी में सवा पांच रत्ती का पुखराज गुरूवार को दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करें
पूजा स्थल की नियमित रूप से सफाई करें
पीपल के पेड़ पर 7 बार पीला धागा लेपटकर जल दें
600 ग्राम पीले चने मंदिर में दान दें
जुए-सट्टे की लत न पालें, मांसाहार-मद्यपान से परहेज करें
कारोबार में भाई का साथ लाभकारी संबंध मधुर बनायें रखें
सोने की हानि, चोरी की आशंका
उच्च शिक्षा की राह में बाधाएं
झूठे आरोप के कारण मान-सम्मान में कमी
पिता को हानि होने की आशंका
उपाय:
परमपिता ब्रह्मा की आराधना करें
बहते पानी में बादाम, तेल, नारियल प्रवाहित करें
माथे पर केसर का तिलक लगायें
सोने की अंगूठी में सवा पांच रत्ती का पुखराज गुरूवार को दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करें
पूजा स्थल की नियमित रूप से सफाई करें
पीपल के पेड़ पर 7 बार पीला धागा लेपटकर जल दें
600 ग्राम पीले चने मंदिर में दान दें
जुए-सट्टे की लत न पालें, मांसाहार-मद्यपान से परहेज करें
कारोबार में भाई का साथ लाभकारी संबंध मधुर बनायें रखें
No comments:
Post a Comment