Search This Blog

Tuesday, 5 March 2013

बुध दोष

बुध दोष के लक्षण:
स्वभाव में चिड़चिड़ापन
जुए-सट्टे के कारण धन की बड़ी हानि
दांत से जुड़े रोगों के कारण परेशानी
सिर दर्द के कारण अधिक तनाव की स्थिति
उपाय:
मां दुर्गा की आराधना करें
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का 5 माला जाप करें
देवी के सामने अखंड घी का दीया जलायें
घर की पूर्व दिशा में लाल झंडा लगायें
सोने के आभूषण धारण करें, हरे रंग से परहेज करें
खाली बर्तनों को ढ़ककर न रखें
चौड़े पत्ते वाले पौधे घर में लगायें, मुख्य द्वार पंचपल्लव का तोरण लगायें
100 ग्रíम चावल, चने की दाल बहते जल में प्रवाहित करें

No comments:

Post a Comment