Search This Blog

Wednesday 31 August 2011

दुर्भाग्य इस टोटके से


कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका भाग्य कभी उनका साथ ही नहीं देता और वे अपने भाग्य को हमेशा कोसते रहते हैं। जब भी कोई अच्छा काम करने जाते हैं उसका बुरा ही हो जाता है। इस तरह दुर्भाग्य उनके हर काम को प्रभावित करता है। यदि आप भी अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो यह टोटका करें-

टोटका

सरसों के तेल में गेहूं के आटे एवं पुराने गुड़ से सात पुए बनाएं। आक के सात फूल, आटे से तैयार दीपक (सरसों के तेल का) जलाकर रखें। एक पत्तल पर पुए, आक के फूल और दीपक सब पर सिंदूर लगाकर शनिवार की रात को सुनसान चौराहे पर इसे रखते हुए कहे- ओ मेरे दुर्भाग्य, आज मैं तुझे यहां छोड़े जाता हूं। कृपया अब मेरा पीछा न करना। पत्तल को रखकर फिर पीछे मुड़ कर न देखें और इस बात की चर्चा भी किसी  से न करें।

No comments:

Post a Comment