Search This Blog

Monday 29 August 2011

कानूनी मामलों के ये भी उपाय


यदि कोर्ट प्रकरण ने आपको परेशान कर रखा है तो भगवान शनि की साधना आपको सफलता दिला सकती है। भगवान शनि न्याय के देवता होने के साथ ही आपकी इच्छा को पूरी करने वाले देवता भी हैं। कुछ आसान उपायों से आप अपनी समस्याओं को दूर भगा सकते हैं।
आप पारिवारिक, सामाजिक या पैसों से संबंधित किसी मामले में कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं या किसी किसी भी प्रकार के मुकदमे में फंसे हैं और परिणाम नहीं मिल रहा है तो शनि देव से संबधित कुछ ज्योतिषीय उपाय करें। शनि को न्याय का देवता माना गया है और इसीलिए कुंडली अगर कोर्ट केस से परेशान है तो में स्थित शनि की स्थिति से न्यायालय संबंधी मामलों का विचार किया जाता है अगर आपकी कुंडली में शनि, पाप ग्रहों के साथ यानि मंगल या सूर्य के साथ, कुंडली के छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो तो आप कोर्ट कचहरी के मामलों में उलझ सकते हैं। शनि पर पाप ग्रहों की दृष्टि होने से भी बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते है।अगर आप ऊपर बताएं प्रयोग शनिवार से शुरू करें या शनिवार को ही करें तो इन प्रयोगों से आपकी कुंडली  में स्थित ग्रह आपको शुभ फल प्रदान करेंगे। इनके प्रभाव से कोर्ट केस जल्द ही आपके पक्ष होंगे।
कानूनी मामलों में सफलता के लिए ये उपाय करें
-किसी लंगड़े व्यक्ति व गरीब को काला कंबल दान दें।
-काले कुत्ते को रोटी दें।
-कोर्ट जाने से पहले भैरव मंदिर में तेल का दीपक लगाएं।
-हनुमान मंदिर में चमेली का तेल दान दें।
-पानी में 8 बादाम प्रवाहित करें।
-काला कपड़ा, तेल और उड़द का दान दें।
-शनिवार को काली गाय को चारा खिलाएं।
-11 कोयले के टुकड़े काले कपड़े में बांधकर नदी में बहा दें।
-बजरंग बाण या हनुमान चालीसा का पाठ करें।
-प्रत्येक शनिवार को कौवों को तेल की पूड़ी खिलाएं।

No comments:

Post a Comment