Search This Blog

Monday 29 August 2011

स्वास्थ्य बाधा योग

स्वास्थ्य बाधा योग ::-

  1. यदि घर में परिवार के किसी सदस्य को कोई रोग हुआ हो तो, सुबह भोजन के समय अपने हाथ से प्रथम रोटी बनाकर किसी गाय को गुड के साथ खिलायें। इसी प्रकार सांध्यकाल के भोजन के बाद अन्तिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर गुड रखकर कुत्ते को खिलायें। यह उपाय करने से रोगी को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ होगा।
  2. किसी भी सोमवार को साबुदाने की खीर बनाकर किसी भी शिव मन्दिर में भगवान शिव को अर्पित कर गरीबों में बांटे और थोडा प्रसाद रोगी को अवश्य दें।
  3. किसी भी गुरुवार को एक सफेद वस्त्र में एक लौंग का जोडा व थोडा सा कपूर बांधकर रोगी (पुरुष) के बाये हाथ में और स्त्री रोगी के दायें हाथ में बांध दें। उक्त वस्तुआंे को धारण करने के पश्चात् रोगी में चमत्कारिक रुप से लाभ प्राप्त होगा।

No comments:

Post a Comment