Search This Blog

Wednesday 10 August 2011

जैसे घर के बाहर की मज़बूत दीवार घर की सुरक्षा करती है।
ठीक  उसी प्रकार से  मनुष्य शरीर की  सुरक्षा यह विद्युतीय आभा (Aura) करता है ।
मनुष्य शरीर में अग्नि तत्व कमज़ोर होते ही यह विद्युतीय आभा (Aura) भी कमज़ोर पड़ने लगता है ।
विद्युतीय आभा (Aura) कमज़ोर होते ही  मनुष्य के शरीर  में जीवाणु / विषाणु प्रवेश कर मनुष्य को बीमार कर देते हैं ।
 
 
 1.शरीर में पैरों के नीचे से लेकर अंडकोष तक के पीछे तक पृथ्वी तत्व होता है । पृथ्वी तत्व बुध ग्रह के द्वारा संचालित होता है ।
 
 2.मूत्राशय से लेकर नाभि के नीचे तक जल तत्व होता है । जल तत्व चन्द्रमा ग्रह के द्वारा संचालित होता है ।
 
 3.नाभि में अग्नि तत्व होता है । अग्नि तत्व सूर्य से संचालित होता है ।
 
 4.नाभि के ऊपर से लेकर आंखों की भौं तक वायु तत्व होता है| वायु तत्व शनि ग्रह के द्वारा संचालित होता है ।
 
 5.आखों की भौं से लेकर  सिर के सबसे ऊपरी सिरे तक आकाश तत्व होता है । आकाश तत्व ब्रृहस्पति ग्रह के द्वरा संचालित होता है।

No comments:

Post a Comment