महालक्ष्मी की प्राप्ति में दुर्लभ वस्तुएं श्री यंत्र , एकमुखी रूद्राक्ष , एकाक्षी नारियल मोती शंख आदि प्रमुख है। एकाक्षी नारियल का अपना अलग महत्व है। यह लक्ष्मी का साक्षात स्वरूप है। सामान्यत: नारियल में दो काले बिंदू होते हैं। ये बिन्दू ही आंख कहलाती है लेकिन बहुत ही कम मात्रा में ऐसे नारियल प्रयास करने से मिल जाते हैं। जिस पर एक ही आंख होती है।
-एकाक्षी नारियल घर में स्थायी सम्पति, ऐश्वर्य और आनन्द देता है।
-इसे सुंघाने मात्र से स्त्री गर्भ के कष्ट से मुक्ति मिलती है और सरलता से प्रसव होता है।
- श्री फल को सात बार पानी में डूबोकर सात बार ही श्रीं मंत्र का जप करें फिर पानी छिटने से भूत-प्रेतों का उपद्रव शांत हो जाता है।
- यदि मुकदमे में विजय प्राप्त करना हो तो रविवार को उस पर विरोधी का नाम लेकर लाल कनेर का फूल रख दें। जिस दिन न्यायालय में जाना हो उस दिन वह फूल अपने साथ लेकर फिर लाल कनेर का फूल रख दें और जिस दिन न्यायालय में जाना हो उस दिन वह फूल अपने साथ लेकर जाए तो सारी स्थिति अनुकूल हो जाती है।
- यदि कुछ भी प्रयोग न किया जाए तब भी इस प्रकार का नारियल सिर्फ अपनी तिजोरी में लाल कपड़े मे लपेटकर रखने मात्र से भी बहुत प्रभाव पड़ता है।
- नारियल पर चन्दन, केशर, रोली मिलाकर उसका तिलक ललाट पर लगाने से व्यक्ति हर कार्य में पूर्ण सफलता प्राप्त करने लगता है।
No comments:
Post a Comment