अशुभ गुरु के उपाय
बृहस्पति यदि अशुभ स्थिति में हो अर्थात् आपके अनुकूल न हो तो उन्हें उपाय द्वारा अपने अनुकूल बनाया जा सकता है। जिससे गुरुकृपा बनी रहे एवं शिक्षा प्राप्ति में बाधा न आये-
(1) जन्मगुरु (माता-पिता) की सेवाकर आशीर्वाद ले।
(2) कुलगुरु, धर्मगुरु के वचनों का पालन कर नियमित विद्याध्ययन करें एवं उनका सम्मान करें।
(3) बुजुर्गों, अतिथियों का सम्मान करें, ब्राह्मणों का आशीर्वाद लें।
(4) पीला चन्दन मस्तक पर लगाये या केसर तिलक करें।
(5) केले की जड़ को दाहिने हाथ में धारण करें।
(6) चने की दाल एवं गुड़ का दान करें।
(7) पीली गाय को रोटी के साथ चना-गुड़ रखकर प्रति गुरुवार खिलाये।
(8) पीपल के मूलभाग में जल चढ़ाये। स्वयं पीले वस्त्र धारण करें प्रति गुरुवार।
(9) पुखराज रत्न तर्जनी अंगुली में धारण करें।
(10)किसी का दिल न दुखाये। सात्विक आचरण करें।
(11)विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें।
No comments:
Post a Comment