ट्रायल रूम के पास जाकर आप अपने मोबाइल से किसी को भी कॉल करें, यदि कॉल लग जाती है तो ठीक है लेकिन अगर काफी कोशिस करने पर भी नहीं लगती है तो वहाँ पर कुछ गड़बड़ हो सकती है। क्योंकि कैमरे के फाइबर ओपटिक्स मोबाइल के सिगनल्स के साथ इंटेर्फ़ेरेंस के कारण कॉल नहीं लगती है।
इसलिए अगली बार अगर कहीं ट्रायल रूम में जाये विशेषकर किसी लोकल शॉप में, तो एक बार ये तरीका जरूर अपना लें।
No comments:
Post a Comment