Search This Blog

Wednesday 6 July 2011

नींव में तुलसी की जड़ घर को बना

क्या घर में दैवीय आपदा का प्रकोप है? क्या आपके घर में पितृ दोष है? कैसे पाएं इस समस्या से छुटकारा, जानिए आपका घर आपका वास्तु में। आज ही करें घर में पितृ दोष का उपाय
 वो भी घर में बिना तोड़फोड़ के जानिए उपाय आईबीएन 7 पर। वास्तु सिद्धांत के अनुसार यदि कोई व्यक्ति मकान बनाते समय उसकी नीव में तुलसी के पेड़ की जड़ ड़ाल दे या स्थापित कर दे तो आपका घर सदा के लिए सुरक्षित हो जाता है।
जो पहले से ही बनें घर में रह रहा हो वो घर के ब्रह्मस्थान में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं और जल देते रहें। ईशान कोण में भी तुलसी का पौधा लगाएं। पूर्णिमा के दिन दूध का अर्घ्य अवश्य दें। तुलसी का पौधा लगाने मात्र से ही घर में किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से सुरक्षा मिलती है

No comments:

Post a Comment