Search This Blog

Thursday, 2 June 2011

पैसों की परेशानी से निजात पायें

पैसों की बरकत नहीं रहती? पर्स अक्सर खाली रहने लगा है। जीवन में मुश्किलों से जुझ रहे हैं, तो नीचे लिखे इस टोटके को अपनाकर कोई भी पैसों की परेशानी से निजात पा सकता हैं।
- लक्ष्मी का स्वरूप माना जाने वाला एकाक्षरी बीज मंत्र ह्रीं बहुत प्रभावशाली और चमत्कारी है। - किसी भी शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि से निपट कर शनि की होरा में एक साबुत पीपल का पत्ता तोड़कर ले आएं। - मन में ऊं नमो: नारायण मंत्र का जप करते रहे। - फिर उस पत्ते को गंगाजल या किसी तीर्थ स्थल के जल से धोकर उस पर अष्टगंध की स्याही से अपने हाथ की अनामिका अंगुली से ह्रीं लिख लें। - उसके बाद धूप-दीप करने के बाद उक्त पत्ते को नये पत्ते से बदल लें। - पुराने पत्ते को किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें। नये पत्ते को आप अपनी दुकान आदि में पैसे रखने के स्थान पर या जेब में पर्स भी रख सकते हैं।- विशेष ध्यान यह रहे कि पत्ता नीचे रखें।

No comments:

Post a Comment