यदि हम परीक्षा में लाल रंग का पेन जिसका कैप सुनहरा हो, जिसमें किसी भी रंग की स्याही भरी हो, उसका इस्तेमाल करेंगे, तो परीक्षा फल में अवश्य लाभ प्राप्त होगा।
।। इस मन्त्र का जप प्रतिदिन करें ।।
गुरु गृह गये पढ़न गये रघुराई।
अल्पकाल विद्या सब पाई।।
लाल किताब के अनुसार यदि आपकी संतान पढ़ाई करने से भाग रही हो तो ऐसी अवस्था में एक ताम्बे का चौकोर टुकड़ा लेकर सफेद धागे में पिरोकर गले में पहनायें तो लाभ प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment