Search This Blog

Saturday, 4 June 2011

शिक्षा से संबन्‍धित बातें एवं परीक्षा उपयोगी कुछ उपाय लाल किताब से


शिक्षा संबन्‍धित बातें
यदि हम परीक्षा में लाल रंग का पेन जिसका कैप सुनहरा हो, जिसमें किसी भी रंग की स्याही भरी हो, उसका इस्तेमाल करेंगे, तो परीक्षा फल में अवश्य लाभ प्राप्त होगा।

।। इस मन्‍त्र का जप प्रतिदिन करें ।।

गुरु गृह गये पढ़न गये रघुराई।
अल्पकाल विद्या सब पाई।।

लाल किताब के अनुसार यदि आपकी संतान पढ़ाई करने से भाग रही हो तो ऐसी अवस्‍था में एक ताम्बे का चौकोर टुकड़ा लेकर सफेद धागे में पिरोकर गले में पहनायें तो लाभ प्राप्त होगा।

No comments:

Post a Comment