Search This Blog

Saturday 11 June 2011

कॉन सा व्यापार करे या कॅसा व्यापार करे

कॉन सा व्यापार करे या कॅसा व्यापार करे


व्यापार

चन्द्र चतुर्थ भाव मे हो तो दूध का व्यापार किसी भी प्रकार न करे धन एअव आयु नष्ट होगी

ब्रहसप्ति एकादश भाव मे होने पर आग (सूर्य) के कारोबार से लाभदायक होगे

ब्रहसप्ति ध्दादश भाव मे गॅस

सूर्य ध्दादश भाव मे हो तो राहू ऑर शनि से सम्बन्धित कार्य न करे शुक्र इसी भाव मे मेनियारी का व्यापार करे

शुक्र चतुर्थ भाव मे हो तो दुध से समबन्धित वस्तुऑ के कारोबार से हानि ऑर नशीली वसतुऑ के कारोबार से नष्ट होगी इस लिये मंगल से समबन्धित कारोबार करे

शुक्र सप्तम भाव मे हो तो साडी स्टोर टेन्ट हाउस आदि का व्यापार राहु ऑर शनि से समबन्धित वसतुऑ का व्यापार करने पर हानि होगी अपनी ससुराल से मिलकर व्यापार न करे

मंगल दितीय भाव मे हो तो चन्द्र के कार्य बजाजी (कपडे) के व्यापार से लाभ

बुध लगन मे हर रंग एव आयुवॅदिक सम्बन्धी कार्य से लाभ न होगा

बुध षष्ठ भाव मे हो तो खेती बाडी के कार्य एव खाना से लाभ होगा नया काम आरम्भ करने से पहले फूल कन्या लडकी (बुध) का शुगन लाभ दायक होगा, हाजर माल का व्यापार करे

बुध दशम हो ऑर मकान शेर मुखी हो तो उसमे किसी भी प्रकार का व्यापार करने से लाभ होगा

शनि सपत्म भाव मे लोहे के कार्य मशीनरी आदि से लाभ होगा

शनि नवम भाव ब्रहसप्ति की वस्तु सोना चान्दी बजाजी के व्यापार से लाभ होगा

शनि दशम ब्रहसप्ति के कार्य से लाभ होगा

राहु अष्ट्म भाव मे जातक को पुलिस बिजली विभाग की नॉकरी या बिजली से सम्बन्धित कार्य करने से हानि होगी

सूर्य दितीय भाव मे मंगल या केतू नवम भाव मे ब्यक्ति टेकनीकल कार्य से लाभ होता हॅ

सूर्य राहू सप्तम भाव मे जातक को स्टेट लॉटरी शेयर आदिका कार्य नही करना चाहिये

जब सूर्य शनि अष्ट्म भाव मे वर्ष फलानुसार 37 वे वर्ष न 5 मे आ जाये व्यक्ति नया मकान खरीदे या व्यापार आरम्भ करे तो धन हानि अत्याधिक होगी आथार्त पूरी तरह बरबाद हो जायेगा

ब्रहसप्ति शुक्र दितीय भाव मे हो तो सोने के कार्य से हानि होगी खेती बाडी सडक पर मिट्टी डालना सिले सिलाये कपडे बेचने से लाभ होगा

यदि ब्रहसप्ति चतुर्थ भाव मे हो तो उस पर किसी शत्रु ग्रह कि द्र्ष्टि  न हो तो जातक को गडा हुआ धन सट्टा लोटरी आदि से खुद धन आता हॅ

ब्रहसप्ति सूर्य की युति यदि चतुर्थ भाव मे हो तो जातक को शनि के कार्यो से मशीनरी लोह आदि से अच्छा धन आये

ब्रहसप्ति सप्तम भाव सूर्य लगन ज्योतिष विधा से खुब धन कमाएगा

ब्रहसप्ति अष्टम भाव मे मंगल या शनि चतुर्थ या सपतम भाव मे जातक अपने परिवार का धन नष्ट कर देगा

ब्रहसप्ति दशम भाव मे हो तो जातक को दिमागी कार्य के बजाए हुनरमन्दी कार्यो से लाभ होगा

जब ब्रहसप्ति दशम भाव मे सूर्य तीन या पांच भाव मे शनि भाव न ९ मे जातक को सोना चान्दी के कार्य से लाभ होगा

ब्रहसप्ति एकादश भाव मे बुध त्रतीय भाव मे हो तो जातक की आय होते बुए भी करजदार रहता हॅ

ब्रहसप्ति शुक्र एकादश भाव मे हो तो जातक को व्यापार से कोई लाभ न होगा

ब्रहसप्ति बुध एकादशी भाव मे जातक को व्यापार मे हानि होगी

ब्रहसप्ति राहु एकादश भाव मे जातक को सदा धन का अभाव रहेगा

उपाय ः- राहु का उपाय करे

ब्रहसप्ति शुक्र ध्दाद्श भाव मे हो तो जातक शेयर लॉटरी जुआ आदि खेलने से कंगाल हो जायेगा

ब्रहसप्ति बुध दादश भाव मे हो तो जातक को व्यापार करने से कोई लाभ न होगा नॉकरी करने से उन्न्न्ती होगी

ब्रहसप्ति सूर्य केतू दादश भाव मे जातक को सरकारी नॉकरी से अनेक प्रकार की कठिनाईया आयेगी

ब्रहसप्ति बुध शनि राहु दादश भाव मे जातक यदि किसी से धन उधार लेकर व्यापार करे तो नष्ट हो जायेगा यदि चाचे या ससुराल से धन उधार लेकर व्यापार करे तो धनवान बनेगा

सूर्य चद्र की युति चतुर्थ भाव मे जातक नई खोज करके धन कमाता हॅ

सूर्य ष्ष्ठ भाव मे जातक कई बार अपना कार्य तबदील करता हॅ परन्तु लडका उतपन्न होने पर काम से सिथरता आती हॅ

सूर्य सपतम भाव मे ब्रहसप्ति शुक्र या पापी ग्रह लगन मे हो तो जातक को सरकारी कार्य एव व्यापार मे अनेक प्रकार के विधन आते हॅ

सूर्य दशम भाव मे हो तो शनि के कारक वसतुए मशीनरी लकडी लोहा भॅंस पालने का कार्य करे तो जातक असफल होकर धन हानि होगी

सूर्य केतु दशम भाव मे जातक को व्यापार मे सफलता मिलती हॅ

सूर्य ध्दादश भाव मे जातक को शनि मशीनरी लकडी लोहा राहु बिजलि का सामान आदि का व्यापार नही करना चाहिए

No comments:

Post a Comment