Search This Blog

Saturday, 11 June 2011

सभी को आपस में मिल कर रहना चाहिये। विशेष रूप से पति पत्नी को- देखें ज्योतिषी तथ्यः

सभी को आपस में मिल कर रहना चाहिये। विशेष रूप से पति पत्नी को- देखें ज्योतिषी तथ्यः-
पति-पत्नी के बीच मतभेद होना आम बात है लेकिन कई बार यह मतभेद काफी बड़ जाते हैं। इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। खासतौर से बच्चों पर। ऐसे में कुछ साधारण उपाय कर आप अपने दाम्पत्य जीवन को फिर से सुखमय बना सकते हैं। इसके लिए नीचे लिखे उपाय करें-

1- कुंडली में यदि कोई ग्रह दोष उत्पन्न कर रहा है तो किसी विद्वान से पूछकर उससे संबंधित रत्न धारण करने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आ जाती है।

2- ग्रहों के बीजमंत्रों का जाप करने से भी गृहस्थ सुख प्राप्त किया जा सकता है।

3- दाम्पत्य जीवन में यदि वाणी की कटुता के कारण मतभेद हो रहे है तो चारमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

4- पत्नी यदि प्रति गुरुवार को व्रत करे तथा गुड़ मिश्रित पीली दाल चपाती के साथ गाय को खिलाए तो शीघ्र ही दाम्पत्य जीवन की समस्याएं समाप्त हो जाती है।

5- गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करने से भी दाम्पत्य जीवन सुखमय हो जाता है।

6- नवरात्रि में प्रतिदिन एक माला सब नर करहिं परस्पर प्रीति, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति मंत्र की जपने से शीघ्र लाभ होता है।

7- अपने घर में गुरु की प्रतिमा लगाकर नित्य पूजा-अर्चना करने से भी गृहस्थ जीवन खुशहाल बनता

No comments:

Post a Comment