Search This Blog

Thursday, 2 June 2011

किस फूल से करें शिव की पूजा

किस कामना के लिए कैसा फूल शिव को अर्पित करें -
- जूही के फूल को अर्पित करने से अपार अन्न-धन की कमी नहीं होती।
- अगस्त्य के फूल से शिव पूजा करने पर पद, सम्मान मिलता है।
- शिव पूजा में कनेर के फूलों के अर्पण से वस्त्र-आभूषण की इच्छा पूरी होती है।
- लंबी आयु के लिए दुर्वाओं से शिव पूजन करें।
- सुख-शांति और मोक्ष के लिए महादेव की तुलसी के पत्तों या सफेद कमल के फूलों से पूजा करें।
- वाहन सुख के लिए चमेली का फूल।
- दौलतमंद बनने के लिए कमल का फूल, शंखपुष्पी या बिल्वपत्र।
- विवाह में समस्या दूर करने के लिए बेला के फूल। इससे योग्य वर-वधू मिलते हैं।
- पुत्र प्राप्ति के लिए धतुरे का लाल फूल वाला धतूरा शिव को चढ़ाएं। यह न मिलने पर सामान्य धतूरा ही चढ़ाएं।
- मानसिक तनाव दूर करने के लिए शिव को शेफालिका के फूल चढ़ाएं।
-शिव को कनेर, और कमल के अलावा लाल रंग के फूल प्रिय नहीं हैंसफेद रंग के फूलों से शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं
शिव को केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाने का निषेध किया गया है।
इसलिए अगर शिव की गहन विधि-विधान से पूजा संभव न हो तो शास्त्रों में मात्र पंचोपचार पूजा के साथ शिव को अलग-अलग तरह के फूलों को अर्पित कर अलग-अलग तरह की इच्छाओं को पूरा करने का उपाय बताया गया है।

No comments:

Post a Comment