Search This Blog

Thursday, 5 May 2011

रोगों से छुटकारा पाएं

इन टोटकों से




1- लाल चंदन की माला से सूर्यदेव के किसी भी मंत्र का जप प्रतिदिन 108 बार करें। इससे चर्म रोग में आराम मिलेगा।

2- सूर्य यंत्र का निर्माण करके उसे धारण करें तथा नियमित रूप से सूर्य मंत्र का जप करें। इससे मिरगी के रोग में बहुत लाभ होगा।

3- एक जायफल में सुराख करके लाल धागे की सहायता से गले में धारण करें। मिरगी रोग में लाभ होगा।

4- रविवार को एक बर्तन में पानी भरकर उसमें चांदी की अंगूठी डालकर सोमवार को खाली पेट वह पानी पीएं। दमा रोग में आराम मिलेगा।

5- 43 दिनों तक रोज तांबे का एक चौकोर टुकड़ा बहते हुए जल में प्रवाहित करें। ह्रदय रोग ठीक हो जाएगा।

6- ह्रदय रोग होने पर पंचमुखी रुद्राक्ष को गले में धारण करें। इस बात का ध्यान रखें कि रुद्राक्ष ह्रदय तक पहुंचे।

7- तुतलाने या हकलाने से मुक्ति पाने के लिए विधि-विधानपूर्वक बुध यंत्र के सामने बुध मंत्र का जप करें। इससे लाभ होगा।

No comments:

Post a Comment