Search This Blog

Thursday, 5 May 2011

पैसों की कमी :: उपाय

पैसों की कमी हो तो करें ये उपाय




उपाय

- घर के मुख्य दरवाजे पर कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं और बासमती चावल की ढेरी पर एक सुपारी में कलावा बांध कर रख दें। धन का आगमन होने लगेगा।

- सुबह शुभ मुहूर्त में एकाक्षी नारियल का कामिया सिन्दूर कुमकुम व चावल से पूजन करें धन लाभ होने लगेगा।

- लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए हर एकादशी को घर के पूजा स्थल पर ग्यारह दीपक जलाएं।

- घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर तांबे के सिक्के को लाल रंग के नए कपड़े में बांधने से कभी घर में आर्थिक तंगी नहीं होती।

- झाड़ू हमेशा छुपाकर रखें। रात्रि के समय कभी झाड़ू न लगाएं इससे घर की लक्ष्मी नष्ट हो जाती है और अशांति बढ़ती है।

No comments:

Post a Comment