Search This Blog

Friday 1 November 2013

बरतन खरीदते समय

बरतन खरीदते समय एक बात का और ध्यान रखना चाहिए कि बर्तन खरीदकर उसमें कुछ मिठाइयां, खील, चावल अथवा बताशे जरूर भर लें। घर में भरा हुआ बर्तन का आना समृद्धि का प्रतीक होता है। बर्तन खरीदने के बाद बरतन बेचने वाले से बरतन में एक रूपये का सिक्का रखवा लें तो यह और भी उत्तम होता है।

धनतेरस का संबंध धन की वृद्धि से है इसलिए धनतेरस के मौके पर स्वर्ण और चांदी की खरीदारी का प्रचलन है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सोना गुरू का धातु है। गुरू को धन का कारक गया है। स्वर्ण की खरीदारी से गुरू का शुभ प्रभाव बढ़ता है जिससे धन में वृद्धि होती है। चांदी को शुक्र और चन्द्रमा से प्रभावित माना जाता है। शुक्र को सुख एवं वैभव प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है। इसलिए धनतेरस के मौके पर चांदी एवं हीरा खरीदना भी शुभ माना जाता है।

1 comment: