Search This Blog

Tuesday, 12 February 2013

शनि दोष शांति

  • जानिए शनि दोष शांति का यह अचूक उपाय -
  • - शनिवार के दिन सुबह और शाम के वक्त स्नान कर यथासंभव काले कपड़े पहनकर शनिदेव की प्रतिमा की यहां बताई जा रही विशेष सामग्री से पूजा करें।
  • - शनिदेव पर काले तिल का तेल चढ़ाकर कुमकुम, अक्षत, काले तिल के अलावा विशेष रूप से काली तुलसी चढ़ाने को शनि दशा अनुकूल बनाने के लिए बहुत शुभ और असरदार माना गया है।
  • - शनि पूजा में काली तुलसी चढ़ाते वक्त नीचे लिखा वेदोक्त मंत्र बोलें, कठिनाई होने पर सामान्य शनि मंत्र भी बोला जा सकता है -
  • - ॐ शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शंयोरभिस्त्रवन्तु न:।
  • - ॐ शं शनैश्चचराय नम:
  • - शनि पूजा के बाद इस मंत्र के जप भी शनि दशा में शुभ फल देते हैं। पूजा व मंत्र जप के बाद शनि को तेल से बने पकवानों का भोग लगा शनि आरती करें।
  • - अंत में कष्टों से रक्षा, सौभाग्य व सुख की कामना करें।

No comments:

Post a Comment