Search This Blog

Thursday 5 July 2012

महत्वपूर्ण बातें-

कुछ महत्वपूर्ण बातें-
१—शिव की प्रदक्षिणा के लिए शास्त्र का आदेश है की इनकी अर्ध प्रदक्षिणा करनी चाहिए.
२–दुर्गाजी की एक , सूर्य की सात, गणेश की तीन, विष्णु की चार, और शिव की आधी प्रदक्षिणा करनी चाहिए.{नारद पुराण},
३–पूजन में जिस सामग्री की कमी हो , उसकी पूर्ति मानसिक भावना से करनी चाहिए, “असम्पनम मनसा सम्पादयेत “
४–या उस -उस सामग्री   के लिए अक्षत -फूल या जल चढ़ा दें.
५–केवल नैवेद्य चढाने से या चन्दन फूल चढाने से भी पूजा मान ली जाती है
६–पञ्च देव-सूर्य,गणेश,दुर्गा शिव विष्णु,पञ्च देव कहे गए हैं इनकी पूजा सभी शुभ कार्यों में करनी चाहिए, {मत्स्य पुराण}
७–गृहस्थ एक मूर्ति की ही पूजा न करें ,किन्तु अनेक देवमूर्ति की पूजा करें,इससे कामना पूर्ण होती है

No comments:

Post a Comment