Search This Blog

Tuesday 25 October 2011

दिवाली-कैसे करे

दिवाली-कैसे करे तिजोरी पूजा!

अगर आप राशि अनुसार तिजारी की पूजा करते हैं तो पूरे साल आपकी तिजोरी पैसों से भरी रहेगी। तिजोरी, घर में पैसे रखने की जगह या व्यापार स्थल के गल्ले की पजा अगर राशि अनुसार की जाए तो कभी पैसों की तंगी नहीं झेलना पड़ेगी। जानिए किस राशि के लोग कैसी पूजा करें-

मेष- इस राशि के लोग लाल फूल में कंकु, चावल, और इत्र लेकर तिजोरी में रखें।
वृष- वृष राशि के लोग अपनी तिजोरी में पलाश के फूल के साथ इत्र चावल और चंदन डाले साथ ही गंगाजल के कुछ छिंटे भी तिजोरी में डालें।

मिथुन- मिथुन राशि वाले तिजोरी पूजा के लिए तिजोरी में पूजा का पान और सुपारी रख कर उस पर चंदन, चावल और फूल चढ़ाएं इसके बाद केवड़े का इत्र उस पान और सूपारी पर लगाएं। 

कर्क- कर्क राशि के लोग केसर को गंगाजल में घोल कर तिजोरी के अंदर छिटें डालें और चंदन का इत्र लगाएं साथ ही एक चांदी के सिक्के की पूजा कर के उसके अंदर रखें।

सिंह- सिंह राशि के लोग पीले कपड़े में लाल कनेर के फूल रखें और उनकी पूजा कर के तिजोरी में रखें। इस राशि के लोग तिजोरी के हैण्डल पर पूजा का नाड़ा बांध दें।

कन्या- कन्या राशि के लोग पूजा की सुपारी पर चंदन, चावल और इत्र लगाएं साथ ही गुलाब के फूल चढ़ाएं।

तुला- इस राशि के लोग तिजोरी में अबीर और गुलाल से पूजा करें। सफेद कपड़े में कस्तुरी रखें। 

वृश्चिक- लाल कपड़े में चांदी का सिक्का रखें उस पर कंकु, चावल और हल्दी लगाएं और साथ एकाक्षी नारियल साथ में रखें।
धनु- इस राशि के लोग तिजोरी में पीले कपड़े में केसर, हल्दी और थोड़ा सा सोना रख दें।

मकर- मकर राशि के लोग तिजोरी में गुलाब का रख दें। इस राशि के लोग नारियल पर चंदन का इत्र लगा कर तिजोरी में रख दें। 

कुंभ- कुंभ राशि के लोग तिजोरी में पीले कपड़े के साथ हल्दी की गांठ रखें और गुग्गल का धुप दें।

मीन- इस राशि वालों का राशि स्वामी गुरु है इसलिए पीले कपड़े में थोड़ा सा सोना, केसर और गुलाब का इत्र लगाएं और तिजोरी में रखें।
कब करें तिजोरी की खास पूजा-सभी राशि वाले तिजोरी की खास पूजा शाम को 5:49 से 8:57 बजे के बीच में करें

No comments:

Post a Comment