Search This Blog

Saturday 24 September 2011

ऐसे साइन करने

किसी इंसान के व्यवहार, सोच विचार, भूत और भविष्य के बारे में जानने के लिए कई तरह की विधियां और विज्ञान है। इनमें ग्रह नक्षत्र ज्योतिष, कुंडली, हस्त रेखा विज्ञान आदि है। ऐसे ही एक विधि है हस्ताक्षर से सोच-विचार, भूत और भविष्य जानने की।
लिखावट विज्ञान के अनुसार हर इंसान की लिखावट उसका आइना होती है। लिखावट में अक्षरों की बनावट और लिखने का तरिका आपकी सोच विचार, चरित्र और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है। हर व्यक्ति की लिखावट के अनुसार उसके हस्ताक्षर भी बहुत कुछ बताते है।
जानिए कैसे हस्ताक्षर वाले लोग कैसे होते है
जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर में सभी अक्षर एक ही आकार के बनाता है ऐसे साइन संतुलित हस्ताक्षर कहलाते हैं। जानिए कैसे होते हैं ऐसे लोग
-ऐसे व्यक्ति बहुत ही व्यवहारकुशल होते हैं।
- संतुलित हस्ताक्षर करने वाले लोग अपने कार्यों एवं इरादों पर दृढ़ रहते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो भी निर्णय लेते हैं, वह स्वतंत्र होता है।
- ज्यदातर ये देखा गया है कि ऐसे व्यक्ति व्यवसाय से ज्यादा नौकरी में सफल होते हैं।
- इस तरह के लोग जल्द कामयाबी हासल करने की तीव्र इच्छा इनमें रहती है।
- ऐसे साइन करने वाले लोगों का व्यक्तित्व दूसरो आकर्षित करने मे प्रबल होता है।
- इनके विचारों से प्रभावित होने वालो की संख्या ज्यादा होती हैं।

No comments:

Post a Comment