Search This Blog

Monday 1 August 2011

हनुमान:::ग्रह दोष


यदि आपकी जन्म कुंडली में किसी भी प्रकार के ग्रह दोष हों तो हनुमानजी की उपासना करना हितकर रहेगा-
1.शनि दोष निवारणार्थ शनिवार के दिन पीपल के नीचे उत्तराभिमुख होकर तेल का दीपक जलाकर, मघ्यकाल में 11 पाठ हनुमान-चालीसा के करें।
2.मंगल दोष निवारणार्थ मंगलवार का व्रत रखें एवं मंगलवार तथा शनिवार को हनुमानजी के गुड़-चनों का प्रसाद चढ़ाएं।
3.राहु-केतु बाधा निवारणार्थ हनुमानजी के चोला चढ़ाएं [21 मंगलवार तक], नारियल व घ्वजा भेंट करें तथा बजरंग बाण का नित्य पाठ करें।
4.टोने-टोटकों के दुष्प्रभावों के शमनार्थ नित्य हनुमानजी के मंत्र "ऊं हं हनुमते नम:" की 3 माला का जप लाल चंदन की माला से करें।
5.काला जादू या भूत-प्रेत बाधा निवारणार्थ नित्य पंचमुखी हनुमानजी की पूजा करें और उक्त मंत्र का जाप मघ्याह्न काल में लाल आसन पर बैठकर उत्तराभिमुख होकर करें।

No comments:

Post a Comment