Search This Blog

Thursday 11 August 2011

ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय

कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमुक्तेश्वर महादेव की उपासना का महत्व बताया गया है।

यह पूजा खासतौर शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और मंगलवार के दिन की जाती है। क्योंकि अष्टमी तिथि के स्वामी महादेव माने जाते हैं। इसलिए जानते हैं इस छोटी सी पूजा के उपाय -

- सुबह स्नान कर घर या मंदिर में खासतौर पर ऋणमुक्तेश्वर महादेव को जल अभिषेक कर गंध, फूल, बिल्वपत्र चढ़ाकर पूजा करें।

- पूजा में खासतौर पर मसूर की लाल रंग की दाल यह मंत्र बोलकर चढ़ाएं।

 ऊँ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:

- मंत्र बोलने के साथ ही कर्ज मुक्ति और दरिद्रता नाश की प्रार्थना भी मन ही मन करें।

- इसके बाद शिव को यथाशक्ति दूध से बने पकवानों का भोग लगा घी के दीप से आरती करें।

शिव की ऐसी पूजा खासतौर पर मंगलवार और अष्टमी के दिन जरूर करते रहें। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कुछ ही दिनों में इसके प्रभाव से आर्थिक लाभ जरूर नजर आने लगते हैं।

No comments:

Post a Comment