Search This Blog

Tuesday 23 August 2011

वंशलोचन

बांस के पेड़ से यह मोती प्राप्त होता है. देखने में यह हल्का हरा और आकार में गोलाकार होता है. यह प्रत्येक बांस में नहीं मिलता. जिस बांस में मोती होता है उसकी विशेषता होती है कि स्वाति, पुष्य और श्रवन नक्षत्र से एक दिन पहले उससे विशिष्ट आवाज आने लगती है. जो वेद ध्वनि के समान प्रतीत होती है. जिस बांस से यह आवाज सुनाई दे उसे बिच से फाड़कर यह मोती निकल लेना चाहिए. यह मोती ही वंशलोचन कहलाता है जो तुरंत ही भाग्य का उदय करने वाला होता है. इसे धारण करने से सर्कार और समाज में विशेष पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. राजनेतिक व्यक्तियों के लिए यह अद्भुत सफलता दायक होता

No comments:

Post a Comment