Search This Blog

Friday 15 July 2011

ग्रहों के लिए दान-वस्तुएँ

सूर्यः गेहूँ, जौ, गुड़, ताँबा, रक्त-वस्त्र, कमल, चन्दन, मूंगा।
चन्द्रमाः चावल, श्वेत-वस्त्र, चाँदी, शङ्ख, चन्दन, पुष्प, चीनी, मिश्री, घी, दही, मोती।
मंगलः ताँबा, सीसा, गेहूँ, रक्त-वस्त्र, चन्दन, पुष्प, गुड़, मसूर-दाल, मूंगा।
बुधः काँस, हाथी-दाँत, हरा-वस्त्र, पन्ना, सोना, कपूर, जौ, घी, षट्-रस भोजन।
गुरुः पीला-वस्त्र, सोना, पुस्तक, मधु, शक्कर, छाता।
शुक्रः सोना, चाँदी, चावल, घी, श्वेत-वस्त्र, चन्दन, दही, सुगन्धित वस्तु, मिश्री।
शनिः काला वस्त्र, लोहा, काली उड़द, नीलम, सरसों-तैल, कुलथी, काले-पुष्प।
राहुः अभ्रक, काला तिल, काला वस्त्र, कम्बल, तैल।
केतुः काला तिल, काला वस्त्र, ध्वजा, सप्त-धान्य, कम्बल, तैल।

No comments:

Post a Comment