Search This Blog

Wednesday 6 July 2011

केतु पीड़ित होने पर क्या करें उपाय

आज का पंचांग। वी.स.-2068, माह-वैशाख,नक्षत्र –चित्रा, तिथि-शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, वार-रविवार, व्रत -प्रदोष व्रत, योग-सिद्ध, करण-कौलव।
उपायः1
केतु पीड़ित होने पर उपाय।

केतु(वार-मंगलवार)-सात प्रकार के वैदूर्य (लहसुनिया),सात प्रकार के धान(अनाज,सप्त धान्य), काजल,सात रंग के कपड़ो का झंडा, उनी कपड़ा,तिल,सरसों का तेल।
मंत्र:ॐ ह्रीं केतवे नम:
व्रत:21 मंगलवार का व्रत करें।
भोजन:नमक रहित गेहूं वा तिल से बना पदार्थ एक समय ग्रहण करें।
उपाय:2
फंसा हुआ धन वापिस लेने के लिए...
यदि आपकी रकम कहीं फंस गई है और पैसे वापिस नहीं मिल रहे तो आप रोज़ सुबह नहाने के पश्चात सूरज को जल अर्पण करें। उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें तथा सूर्य भगवान से पैसे वापिसी की प्रार्थना करें। इसके साथ ही “ओम आदित्याय नमः “ का जाप करें।

No comments:

Post a Comment