Search This Blog

Saturday 16 July 2011

हर कार्य में सफलता दिलाता है श्रीगणेश यंत्र

 
Source: धर्म डेस्क. उज्जैन  
 
 
Email

भगवान गणेश सभी देवों में प्रथम पूज्यनीय माने गए हैं इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता व रिद्धि-सिद्धि प्रदान करने वाला माना गया है। अगर आपको किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी हो तो भगवान गणेश की पूजा ही उत्तम फल देती है। भगवान गणेश का पूजन यंत्र के रूप में किया जाता है। यह यंत्र चल एवं अचल दोनों तरह से प्रतिष्ठित किया जाता है।

यंत्र का उपयोग

- प्रतिदिन श्रीगणेश यंत्र की विधि-विधान पूर्वक पूजा करें तथा संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करें।

- श्री गणेश यंत्र के सामने गाय के घी से मिश्रित अन्न की आहुतियाँ देने से धन-धान्य की कमी नहीं होती।

- जीरा, सेंधा नमक एवं काली मिर्च से मिश्रित अष्टद्रव्यों से प्रतिदिन एक हजार आहुति देने से व्यक्ति एक ही पक्ष (15 दिनों) में धनवान हो जाता है।

- प्रतिदिन मूलमन्त्र ( ऊँ गं गणपतयै नम:) से 444 बार तर्पण करने से मनो वांछित फल की प्राप्ति होती है।

No comments:

Post a Comment